रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी धरती पर मैदान पर उतरेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी और दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा जैसे ही मैदान पर उतरेंगे वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन जाएंगे और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मो. अजरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन जाएंगे रोहित शर्मा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा जब 8 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगे उनकी उम्र 36 साल 161 दिन हो जाएगी। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन जाएंगे और मो. अजरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे। अजरुद्दीन ने 12 जून 1999 को नॉटिंघम में वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी की थी और उस वक्त उनकी उम्र 36 साल 124 दिन थी। वह रोहित शर्मा से पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और रोहित पहले स्थान पर आ गए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगर भारत के शेड्यूल की बात करें तो भारत को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलना है जबकि 11 अक्टूबर को इस टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा। तीसरे मैच में टीम इंडिया 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी तो वहीं 19 अक्टूबर को यह टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलेगी जबकि 29 अक्टूबर को इस टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ होगा। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के साथ खेलेगी और यह मुकाबले 2,5 और 12 नवंबर को खेले जाएंगे।