भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस अहम टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के बारे में बताया कि वह कौन सा शॉट सबसे बेस्ट खेलते हैं। इसके अलावा उनसे पूछा गया कि वह क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए कौन सा एक नियम एड करना चाहेंगे।
90 मीटर के छक्के पर मिलने चाहिए 8 रन
रोहित शर्मा ने विमल कुमार से यूट्यूब चैनल पर बात की और उनसे जब पूछा गया कि वह क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए कौन सा नियम इस खेल में जोड़ा चाहेंगे तो रोहित शर्मा ने फनी सा जवाब दिया और कहा कि अगर कोई बल्लेबाज 90 मीटर का छक्का मारता है तो उसे 8 रन मिलने चाहिए और अगर 100 मीटर का छक्का होता है तो उसके 10 रन मिलने चाहिए। लोग चाहते हैं कि उनके मनोरंजन के लिए क्रिस गेल 100 मीटर का छक्का लगाएं, लेकिन ऐसा करने पर उन्हें सिर्फ 6 रन मिलते हैं जो थोड़ा अनफेयर है।
वहीं रोहित शर्मा ने बताया कि सचिन तेंदुलकर का स्ट्रेट ड्राइव दुनिया में सबसे बेस्ट है तो वहीं उन्होंने कहा कि विराट कोहली के पास कवर ड्राइव लगाने के लिए सबसे अच्छी तकनीक है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि वह सबसे अच्छा पुल शॉट खेलते तो वहीं सूर्यकुमार याजव सबसे बेहतरीन स्कूप शॉट खेलते हैं। वहीं उन्होंने डेल स्टेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज कहा जबकि शुभमन गिल को बेहद टैलेंटेड करार दिया। सूर्यकुमार यादव के बारे में उन्होंने कहा कि वह काफी कूल हैं।