ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से पहले शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है जो डेंगू से पीड़ित हो गए थे। अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खुद बताया कि उनकी स्थिति कैसी है और वह कैसा महसूस कर रहे हैं साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मैदान पर उतरेंगे या नहीं। राहुल द्रविड़ के मुताबिक भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अभी बाहर मानकर नहीं चल रहे हैं।

मैच के दिन गिल के खेलने पर लेंगे निर्णय

शुभमन गिल की फिटनेस के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि मेडिकल टीम गिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मेडिलक टीम दैनिक आधार पर उनकी निगरानी कर रही है। हमारे पास अभी 36 घंटे हैं और हम देखेंगे कि वह क्या निर्णय लेते हैं। वह आज (शुक्रवार) को निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने अभी उन्हें बाहर नहीं किया है और हम मैच वाले दिन देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर कोई फैसला किया जाएगा।

गिल के लिए साल 2023 वनडे के लिहाज से असाधारण रहा है और उन्होंने इस साल 20 मैचों में 1230 रन बनाए हैं साथ ही वह इस प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनका औसत 72.35 का है और स्ट्राइक रेट 105.03 का है। गिल ने अब तक 5 शतक लगाए हैं और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। एशिया कप 2023 में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और 302 रन बनाए थे साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें