18 जून से जिम्बाब्वे में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। श्रीलंका की इस टीम में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना को जगह मिली है। पथिराना ने एक हफ्ते पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया है।
पथिराना ने डेब्यू मैच में ही दे दी थी 8 वाइड
20 साल के पथिराना डेब्यू मैच में खासे महंगे साबित हुए थे। उन्होंने उस मैच में 7.47 की इकॉनोमी से रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया था। इस मैच में उन्होंने 8 वाइड दी थी जो कि चर्चा का विषय बना था। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की पूरी सीरीज में पथिराना ने सिर्फ 3 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम में शामिल किया।
आईपीएल 2023 में झटके 19 विकेट
पथिराना भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पूरे टूर्नामेंट में पथिराना एक डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 19 विकेट झटके। इतना ही नहीं मिनी मलिंगा के नाम से फेमस पथिराना एमएस धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार हुए।
भारत में आयोजित होना है विश्व कप
अब जब आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत उनका सेलेक्शन वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम में हो गया है तो यह माना जा रहा है कि टीम में उनकी जगह वर्ल्ड कप के लिए घोषित होने वाली टीम में अभी से तय है। इस साल वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित होगा। वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम में पथिराना के अलावा दुशान हेमंथा को भी चुना गया है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक वनडे खेला था।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर का आगाज 18 जून से जिम्बाब्वे में होगा। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 टीमें खेलेंगी, जिसमें से दो टीमें ही आगे विश्व कप में जाएंगी।
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षणा , मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा