एशिया कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के दो स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस राऊफ चोटिल हो गए थे। इसमें से नसीम शाह तो अभी तक इंजर्ड हैं, लेकिन हारिस राऊफ ठीक हो गए हैं और उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है। हारिस राऊफ का ठीक होना वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से काफी अच्छी खबर है क्योंकि यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान के लिए मध्य के ओवर्स में गेंदबाजी करता है और विकेट भी निकालता है।

हारिस राऊफ ने शुरू की गेंदबाजी

हारिस राऊफ काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और लाहौर स्थित पाकिस्तान क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। हारिस राऊफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले के दौरान भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में पसली में दर्द की वजह से मैच से बाहर हो गए थे। राऊफ ने अपने अभ्यास सत्र की एक झलक गुरुवार को इंस्टग्राम अकाउंट पर साझा की जहां उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया।

भारत के खिलाफ मैच के दौरान जब हारिस राऊफ चोटिल हुए थे उसके बाद उनका स्कैन किया गया था जिसमें कोई गंभीर परेशानी सामने नहीं आई थी और अब उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर संदेह है। वैसे उम्मीद यह जताई जा रही है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह राहत भरी खबर है वह भी तब जब नसीम शाह जैसे गेंदबाज इंजर्ड हैं जो शायद वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। हारिस राऊफ अगर टीम में वापसी कर लेते हैं तो पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को इससे काफी राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अभी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है इस इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मैच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेलना है जबकि ऑस्ट्रेलिया से इस टीम का सामना 20 अक्टूबर को होगा तो वहीं इंग्लैंड से बाबर आजम की टीम 11 नवंबर को भिड़ेगी।