बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने आखिरी मैच सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और टीम को हार मिली थी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की ड्रेसिंग रूम मेंं कुछ ऐसी बाते हुई जिससे लगा कि खिलाड़ियों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। श्रीलंका से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम और टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी में जमकर तीखी नोकझोंक हुई।
बाबर आजम ने खिलाड़ियों को दी धमकी
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सुपर फोर में पहले उनसे भारत के हाथों शर्मनाक हार मिली और फिर श्रीलंका से हारने के बाद यह टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई थी। इस टूर्नामेंट में टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसमें शादाब खान और फखर जमां जैसे सीनियर प्लेयर भी शामिल रहे। अब बोल न्यूज (पाकिस्तान) के मुताबिक खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर आपका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो आपको जल्द ही भुला दिया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप आपके लिए आखिरी मौका है।
बाबर आजम ने जब खिलाड़ियों से इस तरह की बातें कही तो यह टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पसंद नहीं आया। उन्होंने कप्तान बाबर आजम को उनकी बातों का जवाब देते हुए कहा कि आप कम से कम उन लोगों की सराहना करें जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की है। किसी एक की गलती के लिए सबको दोष देना ठीक नहीं है। इस पर बाबर ने कहा कि मुझे पता है कि कौन कैसा प्रदर्शन कर रहा है। बाद में मो. रिजवान ने दोनों का बीच-बचाव कराया।
आपको बता दें कि एशिया कप में खराब प्रदर्शन केबाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दवाब में हैं। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पिछले दो सीजन में फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से भी चूक गई थी जबकि पिछले एशिया कप के फाइनल में इस टीम को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वनडे की नंबर एक टीम बनी और वह खुद भी वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने, लेकिन उनकी कप्तानी की अक्सर आलोचना की जाती रही है। एशिया कप के फाइनल से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उनकी कप्तानी को बेहद सामान्य बताया था तो वहीं वसीम अकरम भी उनकी कप्तानी को लेकर बातें करते रहते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान पर अच्छे प्रदर्शन का दवाब होगा और वर्ल्ड कप उनके लिए बतौर कप्तान आखिरी मौका भी हो सकता है और किसी भी तरह की चूक के बाद हो सकता है उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़े क्योंकि शाहीन अफरीदी इस समय टीम के बड़े स्टार के रूप में उभर रहे हैं।