पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शनिवार को बारिश के सहारे ही सही लेकिन एक अहम जीत हासिल की। इन दो अंकों ने उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा है। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। आईसीसी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में समय पर ओवर पूरे न करने के कारण पाकिस्तानी टीम पर फाइन लगाया है।
डीएलएस के कारण पाकिस्तान को मिली जीत
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने 200 रन बनाए थे जिसके बाद बारिश की वजह से मैच रुक गया। बारिश के कारण डीएलएस के आधार पर पाकिस्तान को विजेता घोषित किया गया।
पूरी टीम पर लगी जुर्माना
आईसीसी एलीट पैनल में शामिल रिची रिचर्डसन ने ये फैसला किया। पाकिस्तान ने तय समय में 48 ओवर पूरे किए थे। उनके दो ओवर बचे थे। आईसीसी कोड ऑफ प्लेयर सपोर्ट पर्सेनल के 2.22 आर्टिकल के मुताबिक स्लो ओवर रेट के कारण बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों को मैच फीस का 5 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा।
पाकिस्तान की उम्मीदें हैं कायम
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत ने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान के कारण मिली। फखर ने इस मुकाबले में 155.56 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाए। फखर ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए। वहीं टीम के कप्तान बाबर आजम ने 6 चौके और 2 छक्कों के नाबाद 66 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ किसी तरह खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है। पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 8 प्वाइंट्स और +0.036 के नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है