भारत में आयोजित हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को खिताबी जीत के दावेदारों में से एक माना जा रहा है। हालांकि इस टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि भारतीय टीम को कोई भी अन्य टीम मैच नहीं कर सकती है। वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले कमजोर है।
भारत के मुकाबले कमजोर है पाकिस्तान की टीम
वकार यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बात करते हुए कहा कि जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़ा मुकाबला होगा। जब अहमदाबाद में दोनों टीमें भिड़ेंगी तब आपको अपनी सांसें थाम कर रखनी होगी और दोनों टीमों पर बड़ा दवाब होगा। पाकिस्तान की टीम ज्यादा दवाब में होगी क्योंकि यह टीम भारत के मुकाबले ज्यादा कमजोर है। हालांकि भारतीय टीम पर भी प्रेशर होगा क्योंकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक दोनों टीमों पर दवाब बनाएंगे।
वकार यूनिस ने आगे कहा कि अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर जज करें तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा अच्छी है। अगर हम भारतीय टीम को देखें तो कोई भी टीम भारत की बराबरी नहीं कर सकती है क्योंकि भारतीय टीम के पास शानदार स्पिनर हैं जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा हैं साथ ही इस टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी शानदार है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।