पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस बार अन्य टीमों की तरह वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का बड़ा मौका है और अगर बाबर आजम ऐसा कर पाने में कामयाब रहते हैं तो वह इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले इमरान खान के बाद दूसरे कप्तान बन जाएंगे। पाकिस्तान की टीम पूरी तैयारी के साथ भारत आई है, लेकिन इस वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान पाक टीम की बड़ी कमजोरी सामने आई। अगर पाकिस्तान ने इस कमी को दूर नहीं किया तो वनडे वर्ल्ड कप में उसके आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।

पाकिस्तानी गेंदबाज रन पर नहीं ला पा रहे अंकुश

पाकिस्तान की टीम ने अब तक दो अभ्यास मैच वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में इस टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। इस टीम का पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के साथ हुआ था और इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हार मिली थी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में बाबर आजम के 80 रन और फिर मो. रिजवान के 103 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन बनाए थे। कीवी टीम को जीत के लिए 346 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और न्यूजीलैंड की टीम ने 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

पाकिस्तान की टीम ने दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और इस मैच में भी पाकिस्तानी गेंदबाज रन पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हुए। इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 43.4 ओवर में 346 रन और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन अगर बन रहे हैं तो यह वाकई में पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है। पाकिस्तान की टीम में इस वक्त जो गेंदबाज मौजूद हैं उनमें शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ, हसन अली, मो. वसीम जूनियर, मो. नवाज, उसामा मीर और शाबाद खान मौजूद हैं, लेकिन प्रैक्टिस मैच के दौरान कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया। अगर पाकिस्तान के गेंदबाजों का ऐसा ही हाल रहा तो वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम के लिए मुश्किल हो सकती है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को ना सिर्फ रन पर अंकुश लगाना होगा बल्कि विकेट निकालने की भी कोशिश करनी होगी।