वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का पहला मैच नीदरलैंड्स के साथ हो रहा है और इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड्स का यह फैसला इस मैच में बिल्कुल सही साबित हुआ और हैदराबाद में इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत करने में सफलता हासिल की। डच गेंदबाजों ने पाकिस्तान के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को इस मैच में बिल्कुल ही नहीं चलने दिया और इसमें बाबर आजम भी शामिल थे। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बतौर बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की और तब आउट हो गए जब टीम को उनकी जरूरत थी।
बाबर आजम ने 18 गेंदों पर बनाए 5 रन
बाबर आजम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से ठीक पहले अभ्यास मैचों के दौरान काफी लय में दिखे थे और पहले अभ्यास मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह जैसे ही पहले लीग मैच में डच टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। बाबर आजम ने 18 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन की पारी खेली। बाबर आजम पिच पर जमने की कोशिश कर ही रहे थे कि वह कॉलिन एकरमैन की गेंद पर अपना कैच शाकिब जुल्फिकार को थमा बैठे।
इस मैच में बाबर आजम तीसरे नंबर पर तब बल्लेबाजी करने आए जब पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 15 रन पर अपना विकेट फखर जमां के रूप में गंवा दिया। फखर जमां ने 15 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाए और वान बीक की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे। इस टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने भी 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम 5 रन पर आउट हो गए और पाकिस्तान ने अपने पहले तीन विकेट यानी इस टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज सिर्फ 34 रन पर ही आउट हो गए।
