भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि एशिया कप 2023 के जरिए केएल राहुल ने अच्छी वापसी की और वह बल्लेबाजी में भारत के लिए नंबर चार पर आकर टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं। आईपीएल 2023 के बीच में राहुल चोटिल हो गए थे और इसके बाद मैदान पर उनकी वापसी एशिया कप के जरिए हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली जबकि श्रीलंका के खिलाफ बेहद मुश्किल पिच पर 39 रन की धैर्यभरी पारी खेली। राहुल की यह पारी भारतीय टीम के हित में रही थी और इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 पारियों में 84.50 की औसत से 169 रन बनाए।

नंबर 4 पर केएल राहुल देते हैं स्थिरता

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो नंबर 4 पर टीम को स्थिरता दे सके और केएल राहुल इस काम के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अहम चीज स्थिरता है और आपको नंबर 4 पर एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है तो आपको स्थिरता दे सके क्योंकि आप पूरा दवाब अपनी शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर नहीं डालना चाहते। केएल राहुल आपको इस तरह से स्थिरता देते हैं क्योंकि उनमें यह काबिलियत है।

गंभीर को लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में शतक लगाने के बाद राहुल बिल्कुल अलग लय में थे। उन्होंने कहा कि केएल राहुल के पास वह क्षमता है और ऐसे शॉट्स हैं जिससे वह किसी भी समय अपनी बल्लेबाजी की लय बदल सकते हैं। हालांकि इससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह था कि इंजरी से वापसी के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया और वह बिल्कुल अलग दिख रहे थे।

केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ तब खेलने का मौका मिला जब श्रेयस अय्यर की पीठ में खिंचाव आ गई थी और उन्हें टॉस से ठीक पांच मिनट पहले इसके बारे में बताया गया था कि उन्हें खेलना है। गंभीर ने कहा जिसने भी लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है उसे पता होगा कि आपको सिर्फ एक पारी की जरूरत होती है और फिर आपकी पूरी मानसिकता और लय बदल जाती है। अच्छी बात यह थी कि उन्हें केवल पांच मिनट पहले बताया गया था। अगर उन्हें एक दिन पहले बताया गया होता, वह शायद बहुत सोचते और जब आप बहुत ज्यादा सोचते हैं तो इसका असर खेल पर पड़ता है।