पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ एक बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। 1992 में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप टाइटल इमरान खान की कप्तानी में जीता था और उसके बाद पिछले 31 साल से यह टीम दूसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने की ख्वाब देख रही है, लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वकार यूनिस का मानना है कि इस टीम का इंतजार इस बार तो खत्म नहीं होगा। हालांकि कई एक्सपर्ट का मानना है कि एशियाई कंडीशन को देखते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ बड़ा कर सकती है, लेकिन वकार यूनिस का मानना है कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा सकता है फाइनल
वकार यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बताया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कौन दो टीमें फाइनल तक पहुंचेंगी। वकार यूनिस ने साफ तौर पर कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत हो सकती है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। वकार यूनिस इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे और पाकिस्तान के रमीज राजा भी इस बार कमेंट्री पैनल में हैं। पाकिस्तान की टीम को इस वनडे वर्ल्ड कप में पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है जबकि भारत के साथ यह टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेगी।
पाकिस्तान की टीम ने भारत में आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में खेला था और यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी तो वहीं साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के 12वें सीजन में यह टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। बाबर आजम की कोशिश होगी कि उनकी टीम पिछली असफलता को भूलकर इस बार आगे तक जाए। पाकिस्तान की टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं जिसमें खुद कप्तान बाबर आजम तो हैं ही उनके साथ मो. रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे प्लेयर हैं जो मैच को बदलने की ताकत रखते हैं। भारत की तरह की पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि वह इस तरह की कंडीशन में खेलने के अभ्यस्त हैं जिसका उन्हें लाभ मिल सकता है।