ODI World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने के लिए इस बार 10 टीमें पूरा जोर लगाएंगी। इस वर्ल्ड कप में जहां सबकी निगाहें इस बात पर होगी कि कौन टीम चैंपियन बनती है तो वहीं कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इस पर भी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी रहेगी।
पिछले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की थी, लेकिन इस बार ऐसा कौन करेगा इसके बारे में कंगारू टीम के स्पिनर एडम जंपा ने बताया है। कमाल की बात यह रही कि इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का चयन किया। एडम जंपा इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं।
ट्रेविस हेड बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
कंगारू टीम के स्पिनर एडम जंपा का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहेंगे। उन्होंने इसके लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं लिया साथ ही साथ उन्होंने इसके लिए बाबर आजम को भी खारिज कर दिया जो पाकिस्तान के कप्तान हैं और वनडे प्रारूप के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। यही नहीं एशियाई कंडीशन में यह सारे बल्लेबाज और भी खतरनाक हो जाते हैं।
ट्रेविस हेड की बात करें तो उन्होंने भारतीय धरती पर अब तक कुल 8 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 29.71 की औसत से 208 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वनडे में भारतीय धरती पर हेड का बेस्ट स्कोर नाबाद 51 रन रहा है। यानी अब तक भारतीय धरती पर वनडे में वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं ऐसे में एडम जंपा का ऐसा दावा करना थोड़ा चौंकाता जरूर है।
वैसे हेड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अगर वह चल जाएं तो कुछ भी कर सकते हैं। उनके वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 मैचों में 41.00 की औसत से 2009 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 152 रन रहा है। हेड अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा, मिशेल स्टार्क।