ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में किया जाएगा और इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे और 10 टीमें इस बार इसमें हिस्सा ले रही है। वनडे वर्ल्ड कप के इस सीजन के फाइनल में कौन-कौन टीम पहुंचेगी इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय लगातार दे रहे हैं, लेकिन कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श ने फाइनल को लेकर बताया कि इस बार कौन-कौन टीम फाइनल में पहुंचेगी।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

मिचेल मार्श इन दिनों कंगारू टीम की कप्तान कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया और अब वो वनडे सीरीज में भी इस टीम की कमान संभाल रहे हैं। मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने प्रोटियाज को पहले वनडे में भी हराया था। मिचेल मार्श का फॉर्म भी इन दिनों गजब का है और एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी से मैं कहूं तो इस बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने टीम इंंडिया का नाम फाइनल के लिए नहीं चुना।

तीन सीजन से मेजबान ने जीते हैं खिताब

आपको बता दें कि कंगारू टीम ने अब तक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं जबकि पाकिस्तान की टीम ने यह कमाल साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में एक बार किया है। वहीं टीम इंडिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और भारत के पास अब साल 2011 के बाद शानदार मौका है कि वह तीसरी बार चैंपियन बने क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय धरती पर किया जा रहा है। पिछले तीन वर्ल्ड कप की बात करें तो होस्ट देश ने इसे जीता है। साल 2011 में भारत ने जबकि साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था तो वहीं आखिरी वर्ल्ड कप का आयोजन 2019 में इंग्लैंड में किया गया था और इंग्लिश टीम चैंपियन बनी थी।