वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी और इस बार कुल 48 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस मैचों को 10 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। इस वनडे वर्ल्ड कप में कौन टीम चैंपियन बन सकती है इसके बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार अपनी राय दे रहे हैं। इयोन मॉर्गन, ग्लेन मैक्ग्रा, एबी डिविलियर्स जैसे पूर्व दिग्गजों का मानना है कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें अंतिम चार में पहुंच सकती है तो वहीं एबी ने साफ तौर पर कहा कि इस बार फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा सकता है।

गंभीर ने बताया ऑस्ट्रेलिया छठी बार जीत सकता है टाइटल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी अपनी फेवरेट टीम का चयन किया और बताया कि उनकी नजर में कौन टीम चैंपियन बन सकती है। बड़ा भारत शो के सीजन 2 के रैपिड फायर राउंड में उन्होंने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस बार भारत और इंग्लैंड नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। उन्होंने कहा कि पांच बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से टाइटल जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैं।

आपको बता दें कि इस बार कंगारू टीम पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दावेदारी पेश करेगी। भारतीय कंडीशन को ध्यान में रखते हुए इस टीम ने अपने दल में कई ऑलराउंडर्स को मौके दिए हैं और इस टीम को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को एम चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेलना है। इस वर्ल्ड कप के लिए कंगारू टीम में छह ऑलराउंडर को शामिल किया गया है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, कैमरन ग्रीन और एस्टन एगर हैं। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क।