वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हराया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट कर दिया था। भारत को जीत के लिए 192 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाकर हासिल कर लिया था और 7 विकेट से मैच जीत लिया था।

माइकल वॉन ने दिया बेतुका बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं बार आमना-सामना हुआ था और भारत ने हर बार पाकिस्तान की टीम को हराने में सफलता हासिल की। इस बार माना जा रहा था कि बाबर आजम की टीम भारत को टक्कर दे सकती है, लेकिन टीम इंडिया के मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया था और पाकिस्तान को बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ चर्चा की।

माइकल वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में डीसे से दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजाने के लिए कहा था क्योंकि उन्हें पता था कि अगर पाकिस्तान की टीम ने वह गाना सुना तो वह इस मैच को जीत जाएंगे। यह रोहित शर्मा का काफी अच्छा कदम था और ज्यादातर कप्तान इस बारे में नहीं सोचेंगे। रोहित शर्मा समय से आगे हैं (हंसते हुए)।

वैसे माइकल वॉन ने अपने मन की बात गिलक्रिस्ट से कही, लेकिन यह बात पूरी तरह से बचकानी ही लगती है। भारत ने उस मैच में अपने बेहतरीन खेल के दम पर जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत की गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही कमाल की रही थी जबकि पाकिस्तान की टीम बिल्कुल ही साधारण नजर आ रही थी। आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने पहले 4 मैच जीत लिए हैं जबकि इस टीम का 5वां मुकाबला धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ रविवार को होगा।