वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया और इसमें से पहले दो मैच भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में जीते थे। हालांकि तीसरे मैच में भारतीय टीम को 66 रन के अंतर से राजकोट में हार मिली। आखिरी मैच के बाद जब रोहित शर्मा को ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया गया था तब उन्होंने कप लेने के लिए केएल राहुल को कहा।

राहुल ने तीसरे वनडे मैच में के बाद कहा कि एशिया कप जीतना उनके लिए अहम था क्योंकि भारत कई बार जीत की स्थिति में था। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतना टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को अपनी धरती पर कड़ी मेहनत कराई है।

भारत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी

केएल राहुल ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से हर किसी की मानसिकता समान रही है। एशिया कप हमारे लिए काफी अहम था और लगभग हर मैच को जीतना जरूरी थी। आप वास्तव में प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ समान रूप से खेल रहे हैं और इस वनडे सीरीज में भी वैसा ही था। राहुल ने आगे कहा कि आप एक महान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खेल रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में भारत में उनका पलड़ा हमेशा हम पर भारी रहा है।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले दो मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले राहुल ने कहा कि टीम के खिलाड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें क्या भूमिका सौंपी गई है। केएल राहुल ने कहा कि हमें जो भूमिका टीम के लिए सौंपी गई है उसे हम यथासंभव निभाने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को दवाब से बाहर रख रहे हैं। कोच से हमारी बात होती है और हमें साफ तौर पर कहा गया है कि जो हमारी भूमिका है उसे जितना हो सकते उसे क्रियान्वित करने का प्रयास करें और मुझे लगता है कि हर किसी ने ऐसा किया है। वहीं कुछ लोगों ने और भी अच्छा किया है तो इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है और हमें उम्मीद है कि हम उस पर आगे बढ़ सकते हैं साथ ही और ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।