वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। भारत में वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इस टूर्नामेंट में कौन-कौन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है इसे लेकर बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय अब तक रख चुके हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी बताया कि इस बार कौन-कौन टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इरफान पठान के मुताबिक इस बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया होंगी।
इरफान ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल की रेस से बाहर बताया
इरफान पठान ने इस बार चार सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में पाकिस्तान का चयन नहीं किया यानी उनकी नजर में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी। हालांकि कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट टीम है। भारतीय टीम की बात करें तो यह टीम इस वक्त काफी शानदार खेल रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने पहले एशिया कप 2023 का खिताब जीता और इसके बाद इस टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहले दो वनडे में हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी कर लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो यह टीम एशिया कप 2023 के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इस टूर्नामेंट में इस टीम को भारत ने सुपर फोर मुकाबले में 228 रन से हराया था और फिर यह टीम श्रीलंका से भी हार गई थी। वहीं एशिया कप के दौरान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे और फिर बाद में वह वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। वहीं वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड के साथ अहमदाबाद में होगा। इसके अलावा टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध उसे 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेलना है।