पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व कप से पहले टीम-बॉन्डिंग के लिए दुबई की यात्रा का प्लान रद्द कर दिया है। पाकिस्तान क्रिके टीम को शुक्रवार 22 सितंबर 2023 तक भारतीय वीजा नहीं मिला था। पाकिस्तानी टीम को अगले सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरनी थी। बाबर आजम एंड कंपनी को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। पाकिस्तानी टीम को हैदराबाद के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ दिनों तक दुबई में रुकना था।
हालांकि, पाकिस्तान अब अगले बुधवार की सुबह लाहौर से दुबई और वहां से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक पदाधिकारी ने बताया कि स्थिति “चिंताजनक” है, लेकिन लग रहा है कि यात्रा के लिए पाकिस्तानी टीम को समय पर वीजा मिल जाएंगे। माना जा रहा है कि वीजा के लिए आवेदन एक सप्ताह पहले ही किया गया है।
सिर्फ पाकिस्तानी टीम को ही अभी नहीं मिला वीजा: ईएसपीएनक्रिकइंफो
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, विश्व कप के लिए भारत की यात्रा करने वाली नौ टीमों में से केवल पाकिस्तान ही अब भी वीजा का इंतजार कर रहा है। यह देरी उस तनावपूर्ण राजनीतिक पृष्ठभूमि को उजागर करती है, जिसके तहत टीम भारत की यात्रा कर रही है। दोनों देशों के नागरिकों के लिए दोनों देशों के बीच यात्रा बेहद सीमित है, क्योंकि वीजा हासिल करना कठिन प्रक्रिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘पीसीबी ने कल अपने अधिकारियों को पासपोर्ट एकत्रित करने के लिए इस्लामाबाद भेजा था, लेकिन वीजा अभी प्रक्रिया में है। इसके कारण हमें टीम की दुबई यात्रा मजबूर होकर रद्द करनी पड़ी। अगर वीजा सही समय पर मिल जाते हैं तो टीम 27 सितंबर को दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंचेगी।’
2012-13 में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा के बाद से दोनों में से किसी भी टीम ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं की है। नवंबर 2008 में मुंबई हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान ने पिछले दस साल में एक बार भारत (मार्च 2016 में टी20 विश्व कप के लिए) का दौरा किया है।
अगले शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच हैदराबाद में बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। दरअसल, मैच वाले दिन के आसपास शहर में दो प्रमुख धार्मिक त्योहार होते हैं। इस कारण पुलिस ने असमर्थता जताई थी।
मोहम्मद नवाज और आगा सलमान पहले भी भारत में खेल चुके हैं क्रिकेट मैच
बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम के पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से केवल दो (मोहम्मद नवाज और आगा सलमान) ने ही पूर्व में क्रिकेट के लिए भारत की यात्रा की है। मोहम्मद नवाज पाकिस्तान की 2016 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। आगा सलमान चैंपियंस लीग टी20 में लाहौर लायंस की टीम का हिस्सा थे।
