टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया 6 और अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 की जबरदस्त शुरुआत की है। चेन्नई और दिल्ली फतह करने के बाद अब 14 अक्टूबर को उसे पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान पर 8-0 की बढ़त बना लेगी। वनडे वर्ल्ड कप में 1992 से लेकर 2019 तक टीम इंडिया ने 7 बार पाकिस्तान को हराया है। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजी हो या रोहित शर्मा की अगुआई में बल्लेबाज हर विभाग में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर डक पर पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली और केएल राहुल ने 167 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़कर दिखाया कि वह किस तरह के फॉर्म में हैं। इसके अलावा इशान किशन और श्रेयस अय्यर के भी बल्ले से रन निकले। विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।
इशान किशन और श्रेयस अय्यर पर दबाव
रोहित शर्मा के शतक के अलावा टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन आए। शुभमन गिल के बीमार होने से दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है। गिल की वापसी के बाद दोनों में से एक खिलाड़ी को ही मौका मिलेगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों पर दबाव है।
इशान किशन के लिए चैंलेज बड़ा
इशान किशन के लिए चैंलेज बड़ा है, क्योंकि वह कुछ समय पहले तक मीडिल ऑर्डर में खेल रहे थे। वहां अच्छा प्रदर्शन किया। अब ओपनिंग कर रहे हैं। अच्छा प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं है कि वह प्लेइंग 11 में बने रहेंगे। श्रेयस अय्यर के लिए भी चीजें आसान नहीं हैं। फेल होने पर उनका पत्ता भी कट सकता है, क्योंकि इशान ने मीडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ इशान को मौका मिला और उन्होंने बड़ी पारी खेली फिर श्रेयस की परेशानी बढ़ेगी। गिल की वापसी पर उनका बाहर बैठना तय हो जाएगा।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत
एशिया कप के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच हुआ तब विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने नाबाद शतक जड़ा था। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा था। इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम पटरी से उतर गई है। इसके बाद से शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों से लैस पेस अटैक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। इस मैच में इशान किशन और हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है।
रविंद्र जडेजा को बैटिंग नहीं मिली
भारत ने वर्ल्ड कप में अभी तक 2 मैच खेले हैं और हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का बैटिंग में टेस्ट नहीं हुआ है। पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी मिली थी। उन्होंने 8 गेंद पर 11 रन बनाए थे। पंड्या क्रीज पर तब आए थे जब जीत सुनिश्चित थी। वनडे में जडेजा की बल्लेबाजी चिंता का कारण रही है, लेकिन टॉप ऑर्डर में जिस तरह की बल्लेबाजी हो रही है वह उनपर प्रेसर नहीं पड़ने देगा। दिक्कत तब आ सकती है जब उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलना होगा। इसका उदाहरण वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में दिखा था।
शमी, सिराज और बुमराह को साथ खिलाएगी टीम इंडिया?
अगर टीम इंडिया किसी स्पॉट पर बदलाव कर सकती है तो वह नंबर 8। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन खेले थे। दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर खेले। उन्होंने 6 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। टीम इंडिया के अश्विन या शार्दुल के खिलाने से साफ है कि वह बल्लेबाजी में गहराई चाहती है। बल्लेबाजों की फॉर्म देखते हुए मोहम्मद शमी को मौका देने पर विचार किया जा सकता है। पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। ऐसे में शमी को मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म में
टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार गेंदबाजी कर रहा है। जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी पिच पर 4 विकेट लिए जहां गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। हालांकि, मोहम्मद सिराज के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 9 ओवर में 76 रन लुटा दिए। शमी,सिराज और बुमराह के साथ खेलने से टीम इंडिया का पेस अटैक किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकता है।
हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी दिख रही प्रभावी
कुलदीप यादव अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी की बात करें तो दोनों गेंदबाज लय में दिख रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ पंड्या ने 2 विकेट झटके। रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह उमरजई के महत्वपूर्ण विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना कमला दिखाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ व विकेट नहीं ले सके, लेकिन 8 ओवर में सिर्फ 38 रन दिए।