वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने अपना दूसरा लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत लिया और इससे पहले इस टीम ने नीदरलैंड्स को 81 रन से हराया था। पाकिस्तान के लिहाज से यह काफी अच्छी शुरुआत है और कप्तान बाबर आजम इससे खुश भी होंगे क्योंकि अगर वह नहीं चल पा रहे हैं तो टीम के अन्य खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं और मैच जीत रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन अबदुल्लाह शफीक के 113 रन और मो. रिजवान के नाबाद 131 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया।
लीग मैचों में खामोश हो गया बाबर आजम का बल्ला
पाकिस्तान की लगातार दो जीत के बाद इस टीम के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वह यह कि टीम के कप्तान बाबर आजम जो पहले लय में दिख रहे थे लीग मैचों में वह बल्ले से कमजोर दिख रहे हैं। लीग मैच शुरू होने से पहले बाबर आजम ने दो प्रैक्टिस मैचों में 80 और 90 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद लीग मैचों में उनका बल्ला खामोश हो गया। पहले लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों पर 5 रन जबकि दूसरे लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ 15 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। बाबर इन दोनों मैचों के दौरान बेहद दवाब में नजर आ रहे थे और इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर साफ तौर से दिख रहा था।
भारत के खिलाफ बाबर के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पाकिस्तान की टीम को अपना तीसरा लीग मैच में भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना है। अब बाबर आजम इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर सबकी नजर रहने वाली है। वैसे भारत के खिलाफ वनडे में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 28 की औसत से 168 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है। बाबर आजम भारत के खिलाफ वनडे मैचों में अब तक एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं।