भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। भारतीय टीम को कंगारू टीम के खिलाफ यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया का भी इस वर्ल्ड कप में यह पहला लीग मैच होगा, लेकिन इस मैच से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है जिससे इस टीम की मुश्किल बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस भारत के खिलाफ इस मैच से बाहर हो सकते हैं।
भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं मार्कस स्टॉयनिस
पांच बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना है और इस मैच में टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक स्टॉयनिक को इंजरी है और इसकी वजह से वह इस मैच में नहीं खेल सकते हैं। मार्कस स्टॉयनिस बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो तेज गेंदबाजी करते हैं साथ ही निचले क्रम के एक बेहद उपयोगी बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस बैटिंग ऑलराउंडर का भारतीय टीम के खिलाफ बाहर होना पैट कमिंस के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है।
भारत की बात करें तो इस टीम को पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि टीम का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना है जबकि चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। भारत को पांचवां मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है जबकि रोहित शर्मा की टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय क्रिकेट टीम सातवें लीग मैच में 2 नवंबर को श्रीलंका से जबकि आठवें मैच में 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होगा जिस दिन दिवाली है।
वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लीग मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर – चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर – दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान – 14 अक्टूबर – अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश – 19 अक्टूबर – पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर – धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर – लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका – 2 नवंबर- मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 5 नवंबर – कोलकाता<br>भारत बनाम नीदरलैंड्स – 12 नवंबर – बेंगलुरु