ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी चरमराती हुई दिखी। शुभमन गिल (4), श्रेयस अय्यर (4) और रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। रोहित 47 रन बनाकर और विराट कोहली 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस दौरान एक छोर संभाले रखा, लेकिन राहुल भी 107 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 की सबसे स्लो फिफ्टी लगाई। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया।

वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाले भारतीय

केएल राहुल ने इस दौरान वनडे करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 86 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी लगाई। इसी के साथ राहुल वनडे विश्व कप के फाइनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले वनडे वर्ल्ड कप के 4 भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं। इनमें वीरेंद्र सहवाग (2003), गौतम गंभीर (2011), एमएस धोनी (2011) और विराट कोहली (2023) का नाम शामिल है।

राहुल की थी यह तीसरी फिफ्टी

बता दें कि केएल राहुल की यह इस विश्व कप में तीसरी फिफ्टी थी। अहमदाबाद में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। भारत की शुरुआत खराब रही थी। 5 गेंद के अंदर भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन बाद के बल्लेबाज उस शुरुआत को बनाकर नहीं रख पाए। गिल और श्रेयस जल्दी लौट गए। भारत ने 81 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे।