वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने उसे हराया। फिर उसने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन की जीत दर्ज की। इसके बाद उसे अफगानिस्तान ने हराया।

अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन का ट्वीट वायरल हो रहा है। वॉन ने ट्वीट करके कहा, ” इंग्लैंड सेमीफाइनल में। ” वॉन ने शायद इंग्लैंड टीम के समर्थन में ट्वीट किया है। वह यह कहना चाह रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम केवल एक मैच हारी है। वह अब भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें कि इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। टीम इंडिया 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

हैरी ब्रूक ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज 80 और इक्राम अलिखिल 58 की मदद से 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट हो गई। हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। डेविड मलान ने 32 रन बनाए।

इंग्लैंड की टीम का अगला मैच साउथ अफ्रीका से

इंग्लैंड की टीम को अगला मैच 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से खेलना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसने दिल्ली में अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से हराया था। इसके बाद लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया। साउथ अफ्रीका की टीम अबतक 2 मैच खेली है और दोनों मैच जीती है। इंग्लैंड से पहले उसे नीदरलैंड्स से खेलना है। यह 17 अक्टूबर को होगा।