पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम बतौर कप्तान पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। बाबर आजम ने पहला वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट साल 2019 में इंग्लैंड में खेला था, लेकिन तब वह टीम के कप्तान नहीं थे, लेकिन इस बार वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और उन पर टीम के साथ-साथ उनके देश की उम्मीदों का बड़ा बोझ है। बाबर आजम का यह दूसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा और उन्होंने वर्ल्ड कप का जो एक सीजन खेला था उसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था।

वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम का प्रदर्शन

बाबर आजम ने अपने करियर में पहला वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2019 में इंग्लैंड की धरती पर खेला था और वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। यही नहीं अपने उस प्रदर्शन के बाद वह पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए 8 वनडे मैच खेले थे और इनकी 8 पारियों में उन्होंने 67.71 की बेहतरीन औसत के साथ 474 रन बनाए थे। पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने एक शतक लगाया था जबकि उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। बाबर आजम का बेस्ट स्कोर वनडे वर्ल्ड कप में नाबाद 101 रन है जो उन्होंने पिछले सीजन में ही लगाया था। इन मैचों में उन्होंने 50 चौके व 2 छक्के भी लगाए थे।

गजब की टच में दिख रहे हैं बाबर आजम

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम को पहला लीग मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेला है। इस मैच में बाबर आजम के पास अपनी बल्लेबाजी को पूरी तरह से एक्सप्लोर करने का बेहतरीन मौका है तो वहीं बाबर ने इससे पहले दो अभ्यास मैच खेले थे और उन्होंंने काफी अच्छी पारियां खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उन्होंने 80 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्होंने 90 रन की पारी खेली थी और फिर रिटायर हर्ट हो गए थे। वैसे बाबर आजम का प्रदर्शन भारतीय धरती पर वर्ल्ड कप के दौरान कैसा रहता है उस पर सबकी नजर रहने वाली है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें