वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर नहीं उतरे। बाबर आजम को इस अभ्यास मैच के लिए आराम दिया गया था और उनकी जगह टीम की कमान शादाब खान को सौंपी गई जो टीम के उप-कप्तान हैं। इस मैच में टॉस के लिए कंगारू कप्तान पैट कमिंस के साथ शाबाद खान मैदान पर उतरे और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में बाबर ने नहीं की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच से पहले यानी पहले प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के साथ हुआ था और इस मैच में बाबर आजम ने कप्तानी की थी। बाबर आजम ने इस मैच में 80 रन की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे। हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान की गेंदबाजी इस मैच में कमजोर नजर आई थी। दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी आराम दिया गया।
दूसरे अभ्यास मैच में बाबर आजम ने कप्तानी क्यों नहीं की इसके बारे में टॉस के बाद शादाब खान ने बताया कि बाबर आजम पूरी तरह से ठीक हैं और वह आराम करना चाहते थे। वहीं मो. रिजवान को भी इस मुकाबले में रेस्ट दिया गया है। हम एक परिवार की तरह हैं और हम सभी अच्छे दोस्त हैं। यही हमारी टीम की खूबसूरती है कि हम एक टीम के रूप में जीतेंगे या हारेंगे। हम इस मैच में जीत चाहते हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा। शादाब खान ने कहा कि वह बल्लेबाजी नहीं करें, लेकिन हो सकता है कि वह फील्डिंग करें और हमारे लिए ड्रिंक्स लेकर आएं क्योंकि मैं इसी तरह का कप्तान हूं।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमां, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस राऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर