टीम इंडिया के ‘रन मशीन’ विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक 49 के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 शतक पीछे हैं। सितंबर में एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह 4 शतक ठोकते ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा 2007 टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनका मानना है कि विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका अपनी टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने मकसद होगा। वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे होंगे।
जियो सिनेमा पर क्रिकेट एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा, “विराट (कोहली) रिकॉर्ड तोड़ने की कोई परवाह नहीं करते। हम लोग और प्रशंसक इसके बारे में सोचते हैं। वह शतक के बारे में न सोचकर भारत को मैच जीतना अधिक पसंद करेंगे। विराट का फोकस एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारत को मैच जिताने पर होगा। उन्हें रिकार्ड्स की परवाह नहीं है।”
भारत को मैच जिताने पर होगा कोहली का ध्यान
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा, ” चाहे वह (विराट) एशिया कप, विश्व कप या अपने करियर में किसी भी समय उस मील के पत्थर (सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का) को हासिल कर लेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसका एकमात्र ध्यान भारत को मैच जिताने पर होगा, न कि शतक पर।”
क्या खत्म होगा सूखा
बता दें कि टीम इंडिया को लंबे समय से मल्टी नेशन ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। टीम को वर्ल्ड कप जीते हुए 11 साल हो गया। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया जब 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तो विराट कोहली उसका हिस्सा थे। इसके बाद वह चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली टीम के भी हिस्सा रहे। साल 2013 में टीम धोनी के ही अगुआई में यह खिताब जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीती है।