अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को रविवार को आईसीसी विश्व कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया। विश्व कप में इससे पहले भी कई मौके रहे है जब कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों की चुनौती को ध्वस्त किया है। सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि कई दूसरी ऐसी टीमें भी हैं जो कि मौजूदा चैंपियन रहते हुए उलटफेर का शिकार हुईं।
1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को दी मात
1983 से पहले दो वर्ल्ड कप हुए थे और दोनों बार वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी वहीं भारत ने 1983 से पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल एक ही मैच जीता था। 1983 में भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर खिताब अपने नाम किया था। ग्रुप राउंड में भारत ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया था। इसके बाद फाइनल में भी उन्होंने मौजूदा चैंपियन को मात देकर खिताब अपने नाम किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
1992 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में उतरा। इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था जो कि उस टूर्नामेंट में बतौर मौजूदा चैंपियन उतरा था। ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका ने 13 गेंदे पहले ही यह लक्ष्य अपने नाम कर लिया था।
इसके अलावा भी वर्ल्ड कप के इतिहास में कई उलटफेर हुए हैं।
- जिम्बाब्वे बनाम ऑस्टेलिया, 1983 विश्व कप, ग्रुप चरण जिम्बाब्वे ने 1983 विश्व कप के लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
- वेस्टइंडीज बनाम कीनिया, 1996 विश्व कप , ग्रुप चरण पहली बार विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने वाली कीनिया की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
- भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 विश्व कप, ग्रुप चरण उस समय कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे ने विश्व कप के ग्रुप चरण मैच में लीसेस्टर में भारत को तीन रन से हराकर सबको चौका दिया।
- दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 विश्व कप, ग्रुप चरण जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से शिकस्त देकर इस विश्व कप में दूसरी बड़ी सफलता दर्ज की।
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 1999 विश्व कप , ग्रुप चरण बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पाकिस्तान को नॉर्थम्प्टन में ग्रुप चरण के मैच में 62 रन से हराया।
- श्रीलंका बनाम कीनिया 2003 विश्व कप ग्रुप चरण कीनिया ने 2003 विश्व कप में नैरोबी में श्रीलंका को 53 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। कीनिया की टीम इस विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
- बांग्लादेश बनाम भारत 2007 विश्व कप, ग्रुप चरण बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गये विश्व कप के ग्रुप बी मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त देकर बड़ी सफलता हासिल की थी। भारतीय टीम इस विश्व कप में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गयी थी।
8 आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 विश्व कप, ग्रुप चरण इस विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर किया। इस हार से पाकिस्तान की टीम भी अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रही। 9 इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 विश्व कप
आयरलैंड ने 2011 विश्व कप में बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु में ग्रुप चरण के मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया।
10 आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 विश्व कप विश्व कप में उलटफेर करने का सिलसिला आयरलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखा। टीम ने इस बार पूल चरण के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए मिले 305 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।