भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि भारत में इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा दो शतक और एक डैडी शतक बनाएंगे। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक के साथ 9 मैचों में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। हालांकि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी और टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 16 मैचों में 48.57 की औसत से कुल 923 रन बनाए हैं।

दो शतक और एक डैडी शतक लगाएंगे रोहित शर्मा

आकाश चोपड़ा ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के सभी नौ मैच खेलते हैं तो वह दो शतक और एक बड़ा शतक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जब हम शीर्ष तीन के बारे में बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि हमसे बेहतर कौन है। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा- आपको अंदर से ऐसा महसूस होता है क्योंकि हमारे पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा ने वनडे में 9800 से अधिक रन बनाए हैं और 30 शतक लगाए हैं साथ ही उनका औसत 49 का है और स्ट्राइक रेट 90 है। यह एशिया कप में लगभग समान है तो आप मानकर चलिए कि रोहित शर्मा रन बनाने वाले हैं और अगर वह 9 लीग मैच खेलते हैं तो बतौर ओपनर वह दो शतक और एक बड़ा शतक लगाएंगे।

आकाश चोपड़ा ने ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और शुभमनग गिल के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे का सही तरीके से साथ निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल बिल्कुल रोहित शर्मा के जैसे ही हैं और रोहित की तुलना में उनका सैंपल साइज बहुत छोटा है। 27 मैचों में उनका औसत 62 का है जो एशिया में 64 हो जाता है जबकि उनके चार शतकों में तीन एशिया में ही आए हैं। शुभमन गिल और रोहित शर्मा वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं।