भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मंगलवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच खेलना तय नहीं है। खबरों की मानें तो विराट कोहली तिरुवनंतपुरम पहुंचे ही नहीं है। जहां पूरी टीम ने गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी, विराट ने मुंबई की फ्लाइट पकड़ी। इसके पीछे निजी कारण को वजह बताया जा रहा है।

विराट कोहली पहुंचे मुंबई

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी रविवार रात को गुवाहाटी से केरल पहुंचे। टीम को मंगलवार को नेदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि विराट कोहली बीसीसीआई की अनुमति से मुंबई से गए हैं। उन्होंने निजी कारण की वजह से बोर्ड से छुट्टी मांगी थी लेकिन वह जल्द ही वापस टीम से जुड़ जाएंगे। हाल ही में ऐसी खबरें भी आईं थी कि विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा फिर से मां बनने वाली हैं।

भारत के वॉर्म अप मैच पर बारिश का खतरा

भारतीय टीम को सोमवार को दोपहर दो बजे ऑपशनल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेना है। यह सेशन सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में होगा। हालांकि वॉर्म अप सेशन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहला वॉर्म अप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।