वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी थी। रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे, भले ही हमने अभी तक बाद में बैटिंग करके अच्छा किया है।

ब्रेक मिलना टीम के लिए अच्छा रहा- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि खिलाड़ी एक हफ्ते का ब्रेक मिलने से काफी खुश हैं। रोहित ने कहा कि ब्रेक लेना हमेशा ही अच्छा होता है, इससे खिलाड़ी रिफ्रेश होकर मैदान पर वापसी करते हैं। पिछले दिनों हमे 5 मैच बहुत कम समय के अंतराल में खेले हैं। रोहित ने कहा कि भारत पहले बल्लेबाजी इसलिए करना चाहता है क्योंकि पिच अच्छी दिख रही है और 100 तक अच्छी ही रहेगी।

22 अक्टूबर न्यूजीलैंड से हुआ था आखिरी मैच

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड से पहले आखिरी मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह मैच धर्मशाला में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया को करीब 1 हफ्ते का ब्रेक मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ समय धर्मशाला में ही बिताया। उसके बाद खिलाड़ी बुधवार रात को लखनऊ पहुंचे थे।

विश्व कप में अभी अजेय है टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारत ने सभी 5 मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।