टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अभी तक वर्ल्ड कप का कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन फिर भी सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में हैं। इसकी वजह है उनका एक वायरल वीडियो जो इंटरनेट पर इस वक्त ट्रेंडिंग में है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह डगआउट में बैठकर कुछ खाते दिख रहे हैं और जैसे ही कैमरा उनपर फोकस होता है तो वह खाते-खाते रूक जाते हैं।
Sky ने फैन को फटकारा
सूर्यकुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस कई-कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे ही एक फैन के रिएक्शन पर खुद सूर्यकुमार यादव ने रिप्लाई दिया है। दरअसल, @musafir_hu_yar नाम के एक ट्विटर हैंडल से सूर्यकुमार यादव का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया कि सर डगआउट में बैठकर क्या खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाके दो-चार छक्के मारके आओ। फैन के इस पोस्ट पर सूर्यकुमार ने कहा है, “ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी (Swiggy) पर दे भाई।”
सूर्या के जवाब से खुश हुए फैंस
सूर्यकुमार यादव का इस फैन को जवाब धमाल मचा रहा है। यूजर्स ने उस फैन को टारगेट पर ले लिया है। एक यूजर ने लिखा है कि क्या किए? कूट दिए। एक अन्य यूजर ने लिखा सर ये ऑर्डर आप ही पूरा कर सकते हैं स्विगी वाले नहीं। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह बेस्ट रिप्लाई है।
विश्व कप में भारत का शानदार आगाज
बता दें कि वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम का अभियान बहुत शानदार चल रहा है। टीम इंडिया अपने शुरुआती तीन मैच जीत चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा दिया है। भारत का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेलेगी।