रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपना सातवां लीग मैच जीता। भारत ने अपने सातवें लीग मैच में श्रीलंका की टीम को 302 रन के बड़े अंतर से हराया। भारत की जीत में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी भरपूर योगदान रहा और इस मैच के जरिए शुभमन गिल भी अपनी लय हासिल करने में कामयाब रहे। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और 82 रन बनाए, लेकिन मैच के बाद जब उनसे शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए।

शॉर्ट बॉल के सवाल पर भड़क गए श्रेयस अय्यर

श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 82 रन की बेहतरीन पारी मैच के आखिरी पलों में खेली और उनकी इस इनिंग के दम पर भारतीय टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन तक पहुंच पाया। मैच के बाद श्रेयस अय्यर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल पूछा गया। श्रेयस से पूछा गया कि इस वर्ल्ड की शुरुआत से लेकर ही शॉर्ट बॉल आपकी बड़े परेशानी रही है।

इस सवाल को सुनकर श्रेयस अय्यर थोड़े से नाराज नजर आए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब आप कहते हैं कि यह मेरे लिए समस्या है तो आपका क्या मतलब है। आपने देखा है कि मैंने पुल शॉट पर रन बनाए हैं और आप लोगों ने यह माहौल बनाया है। मेरे दिमाग में मुझे शॉर्ट बॉल को लेकर कोई समस्या नहीं है।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा भाई से काफी कुछ सीखा है। विराट भाई से मैंने सीखा है कि डॉट बॉल के प्रतिशत को किस तरह से कम किया जाए और सिंगल लिया जाए फिर बाउंड्री लगाई जाए जिससे विरोधी टीम पर दवाब बनता है। रोहित भाई से मैंने सीखा है कि अगर गेंद आपके क्षेत्र में है तो उसे किस तरह से स्मैश किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बाहर क्या हो रहा है यह मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मुझे अपने स्किल और खुद पर भरोसा है साथ ही मेरे साथी खिलाड़ी मुझ पर भरोसा करते हैं और सभी मुझे काफी सपोर्ट करते हैं और यही मुझे प्रेरित करता है व मेरे लिए पर्याप्त है। भारतीय टीम का माहौल काफी खुशनुमा है सभी खुश हैं और सबसे अहम यह है कि हर कोई एक-दूसरे की सफलता को सेलिब्रेट करता है।