शाहीन शाह अफरीदी की तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान मंगलवार को वर्ल्ड कप में कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश को 204 रन पर रोकने में सफल रहा। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो और महमुदुल्लाह को आउट किया। टूर्नामेंट में अब सात मैचों में 16 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा करते हुए शाहीन वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल होने में सफल रहे।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट के लेकर शाहीन ने अपने ससुर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ-साथ रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को भी पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड कप में दोनों पूर्व खिलाड़ियों के 30-30 विकेट है। 17.28 की शानदार औसत से 32 विकेट के साथ शाहीन अब केवल पाकिस्तान के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान (34), वहाब रियाज (35) और वसीम अकरम (55) से पीछे हैं।
2019 वर्ल्ड कप में शाहीन ने लिए थे 16 विकेट
शाहीन अफरीदी ने चार साल पहले इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में आयोजित वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के लिए विश्व कप में पदार्पण किया था। इस दौरान वह 16 विकेट लेने में सफल रहे थे। वर्तमान में पाकिस्तान टीम की बात करें तो शाहीन अफरीदी पेस अटैक के अगुआ हैं। वह अक्सर शुरुआत में विकेट चटकाते हैं विरोधी टीमों पर दबाव बनाते हैं।
हारिस रऊफ ने शाहीन अफरीदी की तारीफ की
बांग्लादेश की पारी समाप्त होने के बाद हारिस रऊफ ने शाहीन अफरीदी को लेकर कहा, “उनकी एक अलग क्लास है। वह नई गेंद से विकेट लेते हैं। विपक्षी टीम को दबाव में रखते हैं और यह हमारे लिए अच्छा है।” बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन के अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को 1-1 विकेट मिले।