आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में काफी दिन बिता चुकी है। 2 वॉर्म अप मैच हैदराबाद में खेलने के बाद पाकिस्तान अपना पहला और दूसरा मुकाबला भी हैदराबाद में ही खेलेगी। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अगले कुछ दिनों तक और हैदराबाद में हैं। भारत आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हैदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ था और उसके बाद से सभी खिलाड़ियों की खातिरदारी भी बहुत अच्छे से हो रही है। टीम के सभी खिलाड़ी अभी हैदराबादी बिरयानी का स्वाद ले चुके हैं सभी प्लेयर्स की जीभ को बिरयानी का स्वाद भा गया है।

कराची और हैदराबाद की बिरयानी में से कौन सी बेस्ट?

हैदराबादी बिरयानी खाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कराची की बिरयानी को भूल गए हैं। दरअसल, आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद और कराची की बिरयानी में से कौन सी बेस्ट है वह बता रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले बाबर आजम का रिएक्शन है। बाबर आजम ने कहा कि उन्हें कराची और हैदराबाद की बिरयानी एक जैसी ही लगी है, बस यहां कि थोड़ी मसालेदार है। बाबर ने हैदराबाद की बिरयानी को 10 में से 8 अंक दिए। वहीं हसन अली ने हैदराबादी बिरयानी को अपनी फेवरेट बताया और 10 में से 10 नंबर दिए।

हारिस ने दिए 10 में से 20 नंबर

आईसीसी के वीडियो में इमाम उल हक ने कराची और हैदराबाद की बिरयानी दोनों को ही अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि यह तय करना थोड़ा मुश्किल है कि दोनों में से कौन सी बेहतर है? मुझे दोनों अच्छी लगी हैं। इमाम उल हक ने फिर भी हैदराबादी बिरयानी को 10 में से 11 नंबर दिए। हारिस रउफ ने इस दौरान कहा कि मैंने पूरी दुनिया में हैदराबादी बिरयानी का काफी नाम सुना था। यहां आते ही मैंने सबसे पहले वही खाई। हैदराबादी बिरयानी को 10 में से 20 नंबर हैं।

ज्यादातर पाकिस्तानी प्लेयर पहली बार आए हैं भारत

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम 2016 के बाद पहली बार भारत आई है। हालांकि जो टीम 2016 में आई थी, उसमें से सिर्फ 1-2 प्लेयर ही ऐसे हैं जो दूसरी बार भारत आए हैं। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रउफ यह वह खिलाड़ी हैं जो पहली बार भारत में खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें हैदराबाद की बिरयानी खाने का इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा। पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में ही अपने शुरुआती दो मैच खेलेगी। पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ होगा तो वहीं दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ 10 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान अहमदाबाद में खेलेगी।