आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पीसीबी दिग्गज क्रिकेटरों के निशाने पर है। मंगलवार को चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक का इस्तीफा आने के बाद यह जगजाहिर हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जहीर अब्बास ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब तक खिलाड़ियों का चयन पसंद के आधार पर किया जाएगा तब तक पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान होता रहेगा।
पीसीबी की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए- जहीर
जहीर अब्बास ने यह बयान देकर पीसीबी पर ‘भाई-भतीजावाद’ के आरोप लगाए हैं। जिओ न्यूज ने जहीर अब्बास के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी टीम का क्रिकेट काफी खराब है और इसकी वजह यह है कि शीर्ष पर बैठे लोग क्रिकेट के नहीं समझ पा रहे, इसलिए मेरी यही सलाह कि भगवान के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों को ही दे दीजिए। जहीर अब्बास ने यह साफ किया है कि पाकिस्तानी टीम में पसंद के आधार पर सेलेक्शन किए जा रहे हैं और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उपर बैठे लोग क्रिकेट को नहीं समझते।
शाहिद अफरीदी ने जका अशरफ को घेरा
जहीर अब्बास के इस बयान से इतर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ पर निशाना साधा है। शाहिद अफरीदी ने कहा है कि जका अशरफ कोई क्लब नहीं चला रहे हैं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान उनके हाथ में हैं। उन्हें बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप एक मीडिया हाउस के मालिकों को फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई आपके बारे में कुछ कह रहा है। भगवान के लिए, अपना काम करो। आपसे जो अपेक्षा की जाती है उसे पूरा करें।
विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में यह सारा बवाल विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर हो रहा है। पाकिस्तानी टीम विश्व कप में लगातार चार मैच हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। हालांकि मंगलवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा, लेकिन सेमीफाइनल की राहल उतनी आसान रहने नहीं वाली। पाकिस्तान टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
