5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के एक और मैच पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ 12 नवंबर को मैच है और यह भिड़ंत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होनी है, लेकिन इस मैच को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तान का यह आखिरी लीग मैच होगा।

दिवाली के दिन पाकिस्तान का मैच

पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को यह कहा है कि मैच वाले दिन सुरक्षा व्यवस्था एक मुद्दा हो सकती है। हालांकि इसके पीछे की वजह तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि कोलकाता पुलिस ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सामने यह बात रखी है। बता दें कि इस बार दिवाली 12 नवंबर (दिन रविवार) को पड़ रही है। इतने बड़े फेस्टिवल पर सिक्योरिटी किसी भी राज्य की पुलिस के लिए मुद्दा हो सकती है।

मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं अधिकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के बड़े अधिकारी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से मिले और कहा कि 12 नवंबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान सिक्योरिटी एक मुद्दा हो सकती है। हालांकि अभी दोनों तरफ के अधिकारी मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एक सफल योजना तैयार की जाएगी। आईसीसी की एक टीम शनिवार को ईडन गार्डन्स पहुंची है, जहां उसने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

भारत-पाकिस्तान मैच पर पहले ही है संकट

बता दें कि पाकिस्तान के भारत के खिलाफ 15 अक्टूबर को होने वाले मैच की तारीख बदले जाने की चर्चाएं पहली ही चल रही हैं। आईसीसी के द्वारा शेड्यूल की घोषणा के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चेताया कि 15 अक्टूबर से नवरात्री भी शुरू हैं। ऐसे में अहमदाबाद में होने वाले मैच में सुरक्षा व्यवस्था मुद्दा बन सकती है। कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलकर 14 अक्टूबर की जा सकती है। भारत के बाद इंग्लैंड के मैच पर भी ऐसा ही संकट मंडरा रहा है।