वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जूझ रही है और यह टीम शनिवार को करो या मरो के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस मैच का नतीजा पाकिस्तान की आगे ही राह तय करेगा, लेकिन इस सारी बातों के बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए भारत में खरीदारी भी कर रहे हैं।

बाबर आजम ने खरीदी 7 लाख की शेरवानी

वन क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सव्यसाची से एक डिजाइनर शेरवानी खरीदी है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। कथित तौर पर बाबर आजम इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और 28 साल का यह खिलाड़ी मैचों से ब्रेक के दौरान के समय का उपयोग भारत में खरीदारी करके कर रहे हैं।

सव्यसाची भारत के मशहूर डिजाइनरों में से एक हैं और उन्होंने विराट कोहली समेत कई अन्य क्रिकेटरों साथ ही बॉलीवुड एक्टरों की शादी के कपड़े भी डिजाइन किए हैं। वन क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाबर आजम की शादी इस साल के अंत में होने वाली है और इसके लिए वह समय मिलने पर भारत में खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि बाबर आजम इन दिनों वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना के शिकार भी हो रहे हैं।

बाबर आजम बतौर कप्तान इस वर्ल्ड कप में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं और बतौर बल्लेबाज उन्होंने 7 मैचों में 30 की औसत और 77 की स्ट्राइक रेट से साथ सिर्फ 216 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की टीम को अब शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है और इस टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि उसे 4 मैचों में हार मिली है। इस टीम के अभी 6 अंक हैं और यह टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर मौजूद है।