पाकिस्तान के लिए ये वर्ल्ड कप एक बुरा सपना बना चुका है। मैदान पर तो टीम का बुरा हाल है ही मैदान के बाहर भी हालात अच्छे नहीं है। कप्तान बाबर आजम लगातार निशाने पर हैं। चाहे फैंस हो, दिग्गज खिलाड़ी हो या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर कोई कप्तान को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुका है। टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि बाबर आजम को देखकर अब ऐसा नहीं लगता है कि वह टीम का जीत दिला सकते हैं।

पाकिस्तान का हाल है बेहाल

पाकिस्तान ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से उसे चार में हार मिली है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी हार गई थी। वहीं बाबर ने सात मैचों में 216 रन बनाए है। वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं लेकिन इसका असर टीम के परिणाम पर नजर नहीं आ रहा है। शाहिद अफरीदी इसी से नाराज हैं।

बाबर के रन से जीत नहीं रहा पाकिस्तान

अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा, ‘बाबर आजम का रन करना अलग चीज है लेकिन बाबर के स्कोर से मैच जीतना अलग। विराट कोहली, केएल राहुल क्या करते हैं। वह अपने भी करते हैं, बॉल भी खेलते हैं और अपनी टीम को जिता कर भी आते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बाबर आज का फैन हूं। हम कहते हैं कि बाबर आजम बड़े खिलाड़ी हैं। उस स्तर पर पहुंचना एक बात पर उसे बनाए रखना बहुत मुश्किल है। जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने आते हैं तो हमें ऐसा लगना चाहिए कि वह हमें जिता देगा। हालांकि वह भावना कभी नहीं आई। हम जानते हैं कि वह 50-60 रन बनाएगा लेकिन टीम को जिता देगा ऐसा नहीं लगता।’

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्राइवेट WhatsApp चैट मीडिया में लीक कर दिया गया था। इसकी शाहिद अफरीदी ने काफी आलोचना की थी। उन्होंने तब कहा था कि ये एक बेहद ही घटिया हरकत है। पाकिस्तान का कप्तान इज्जत का हकदार। इस तरह की हरकत करने की कोई जरूरत नहीं थी।