वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में सोमवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला नीदरलैंड्स से है। अपने पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हरा चुकी न्यूजीलैंड की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है तो वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच हार चुकी है, लेकिन उस मैच में नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान को अच्छी चुनौती पेश की थी। खासकर ऑलराउंडर बास डी लीडे ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था। अब यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
लीडे से न्यूजीलैंड को रहना होगा सावधान
दरअसल, बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। बास डी लीडे ने पहले तो गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 68 गेंद में 67 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। लीडे ने गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद, हसन अली और शादाब खान का विकेट चटकाया था। वहीं बैटिंग के दौरान उन्होंने 67 रन की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
20 साल पहले बास डी लीडे के पिता ने भी खेला था वर्ल्ड कप
बता दें कि बास डी लीडे इस विश्व कप के खास खिलाड़ी हैं। वह सुर्खियों में इसलिए भी हैं क्योंकि उनके पिता टिम डी लीडे भी 2003 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के लिए खेल चुके हैं। ठीक 20 साल बाद उनका बेटा नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहा है। 2003 विश्व कप में टिम डी लीडे ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9य4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान का विकेट लिया था। 20 साल बाद उनके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ उसी प्रदर्शन को दोहराया। बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
बास डी लीडे का वनडे करियर
इस ऑलराउंडर ने नीदरलैंड्स के लिए 31 वनडे मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 28.68 की औसत और 68.36 के स्ट्राइक रेट से 832 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 1 शतक और 3 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 31 वनडे की 24 पारियों में 29.71 की औसत से और 6.00 की इकॉनोमी से 28 विकेट चटकाए हैं। 52 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।