वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले 4 मैचों में बेंच पर बैठने वाले मोहम्मद शमी को जैसे ही खेलने का मौका मिला उन्होंने कहर बरपा दिया। उन्होंने भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं जिसमें दो बार उन्होंने फाइफर यानी एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2 विकेट लिए और इस मैच में प्रोटियाज को भारत के हाथों 243 रन से हार मिली। भारत की इस जीत के बाद तेज गेंदबाज शमी ने इस टीम का जमकर मजाक उड़ाया।

शमी ने साउथ अफ्रीका का उड़ाया मजाक

शमी ने इस टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के सात बात करते हुए साउथ अफ्रीका के हार के बाद इस टीम पर व्यंग किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने कोलकाता में इस टीम को 30 से भी कम ओवर में एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। शमी ने कहा कि हर बार 400 पार करने वालों की का हाल देखो। दरअसल साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ मैच से पहले वर्ल्ड कप 2023 में चार बार 350 से अधिक का स्कोर बनाकर बल्ले से अपना दबदबा बना रखा था जिसमें दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया 428 रन का स्कोर भी शामिल है। हालांकि भारत के सामने यह टीम पूरी तरह से बिखर गई और 83 रन पर ऑल आउट हो गई।

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह छठा मैच था जिसमें टीम इंडिया को तीन में तो प्रोटियाज को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है। भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2025 और 2019 के बाद 2023 में भी हराया और टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों में सबमें जीत दर्ज की है और 16 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि साउथ अफ्रीका ने भी भारत के खिलाफ हार मिलने से पहले सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।

शमी ने कहा कि हमने सोचा था कि साउथ अफ्रीका से हमें कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि मैदान का आकार छोटा था, लेकिन जिस तरह से हमारी गेंदबाजी यूनिट प्रदर्शन कर रही है वह शानदार है। टीम के हर गेंदबाज को इतनी निरंतरता के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है। हम एक-दूसरे पर विश्वास कर रहे हैं और हमारे गेंदबाजों में जिसके हाथ में गेंद है वह विकेट ले रहा है और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।