पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने आगामी एशिया कप और विश्व कप में अपने मुल्क की टीम को लेकर बन रही संभावनाओं का जिक्र किया है। इमाद वसीम ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा है कि पाकिस्तानी टीम आगामी एशिया कप और विश्व कप में सबसे पसंदीदा टीम है और विश्व कप के फाइनल में तो हमारी टीम भारत से भिड़ती हुई दिख सकती है।
सेलेक्टर्स की टीम से काफी खुश हूं- इमाद
पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपने बयान में कहा है, “मैं बस यही चाहता हूं कि पाकिस्तान टीम विश्व कप, एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज जीते। सेलेक्टर्स ने जो टीम घोषित की है मैं उससे खुश हूं। मैं उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वनडे में पाकिस्तान एक बहुत मजबूत टीम है। मेरा मानना है कि हम एशिया कप और विश्व कप में पसंदीदा हैं।”
2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने को मिलेगा?
इमाद वसीम ने आगे कहा है कि भारत को भारत में हराना काफी कठिन काम है, लेकिन एशिया के अंदर वनडे में पाकिस्तान को हराना भी काफी मुश्किल है। मैं जो देख रहा हूं वह यही है कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में टकरा सकते हैं और हमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने को मिल सकता है। बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
वनडे में मजबूत हैं भारत-पाकिस्तान की टीम
इमाद वसीम ने आगे कहा कि यह बिल्कुल भेदभाव वाली बात नहीं है कि पाकिस्तान और भारत को फाइनल में खेलना चाहिए बल्कि यह बात मैं इस आधार पर कह रहा हूं कि दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में बेहद मजबूत टीम हैं। दोनों ही टीमें पिछले एक-डेढ़ साल में वनडे क्रिकेट के अंदर काफी फल-फूल गई हैं। बता दें कि इमाद वसीम 2019 वर्ल्ड कप और उससे पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा थे।