वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने इसकी वजह भी बताई। रोहित ने कहा कि इस स्टेडियम की पिच बहुत ही शानदार है और ओस एक बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है, इसी बात को ध्यान में रखकर हमने गेंदबाजी का फैसला किया है।

ओस फेक्टर को ध्यान में रख चुनी गेंदबाजी

बता दें कि ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। गेंद बार-बार गीली होती, जिसकी वजह से गेंदबाज की ग्रीप सही से नहीं बन पाती। यही कारण है कि रोहित शर्मा ने बाद में गेंदबाजी करना बेहतर नहीं समझा और इसीलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने इस महामुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहेंगे- रोहित

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। स्टेडियम का माहौल बहुत ही शानदार है। निश्चित रूप से कई खिलाड़ी आज असाधारण अनुभव करने जा रहे हैं। अहमदाबाज की पिच बहुत ही अच्छी है। यहां ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हम सभी खिलाड़ियों की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ी इसी का प्रयास करेंगे।

गिल हमारे स्पेशल प्लेयर हैं- रोहित

रोहित शर्मा ने इस दौरान प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि शुभमन गिल की वापसी हो गई है और इशान किशन की जगह वह टीम में आए हैं। इशान का टीम में नहीं होना थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। शुभमन गिल पिछले एक साल से हमारे स्पेशल प्लेयर रहे हैं खासकर इस मैदान पर उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।