टीम इंडिया ने शनिवार को वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। कल के मुकाबले के बाद से दुनियाभर में पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच इंग्लैंड की वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर की आलोचना की है।

लगातार विकेट गंवाने से नहीं मिलेगी जीत- मोर्गन

इयोन मोर्गन ने कहा है कि अगर पाकिस्तान टीम को इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराना है तो इस तरह का प्रदर्शन नहीं चलेगा। मोर्गन ने कहा कि भारत को ही देखें तो इस वक्त टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और अगर आप उसे हराना चाहते हैं तो आपको ए क्लास का गेम खेलना होगा, इस तरह बैटिंग कोलेप्स से काम नहीं चलेगा। मोर्गन ने कहा कि अगर आप लगातार विकेट गंवा देंगे तो कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाएंगे।

भारत को विश्व कप में पाक के खिलाफ मिली आठवीं जीत

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के 8 विकेट 36 रन के अंदर गिर गए। एक समय पाकिस्तान की टीम ने 155 पर तीसरा विकेट खोया था। भारत ने आठवीं बार विश्व कप में पाकिस्तान को हराया।