India vs New Zealand Semi Final: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम विश्व कप 2023 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। आईसीसी ने अपनी अंक तालिका में न्यूजीलैंड को चौथा सेमीफाइनलिस्ट घोषित कर दिया है। यानि कि 15 नवंबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल में अब भारत की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। 2019 के बाद फिर से भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था, लेकिन अब टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारते ही पाकिस्तान हो गया था बाहर

पाकिस्तान की टीम शनिवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हार गई तो वह उसी वक्त टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। रही सही कसर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 338 रन का लक्ष्य देकर कर दी। अगर पाकिस्तान इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरती तो कुछ समीकरण ऐसे थे जो उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकते थे, लेकिन वह भी बहुत कठिन चुनौती थी, लेकिन टॉस हारते ही पाकिस्तान की वह उम्मीदें भी खत्म हो गई थी। इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने ऑफिशियली पाकिस्तान के बाहर होने की घोषणा कर दी।

धोनी का बदला लेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर लगातार दूसरी बार होगी। 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। उस मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी थी। वह मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ था। धोनी उस मैच में रन आउट हुए थे। धोनी के विकेट के साथ ही भारत की सभी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। अब भारतीय टीम के पास ना सिर्फ उस करारी हार का बदला लेने का बल्कि एमएस धोनी का भी बदला लेने का मौका होगा।

इस विश्व कप में न्यूजीलैंड को हरा चुका है भारत

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड इस विश्व कप में भिड़ चुकी हैं। धर्मशाला में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 274 का लक्ष्य दिया था। भारत ने 12 गेंद पहले इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने इस मैच में 95 रन बनाए थे। वहीं मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे।