धर्मशाला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका देने का काम किया है। न्यूजीलैंड ने 178 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया है। 19 पर 2 विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम संभल गई थी। रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल के बीच 159 रन की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसे में शमी ने आकर अपनी अहमियत साबित करते हुए इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।

शमी ने दिलाया भारत को ब्रेक थ्रू

विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला खेल रहे मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र को 75 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। शमी ने उस वक्त टीम के लिए विकेट निकाला, जहां सभी गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे थे। शमी की यह इस मैच में दूसरी सफलता है। इससे पहले उन्होंने विल यंग को अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था। विल यंग 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

शमी को शार्दुल की जगह मिला है मौका

बता दें कि मोहम्मद शमी आज विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला खेल रहे हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतरी है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। वह लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने उतरेंगे।

मोहम्मद शमी ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड कर एक अचीवमेंट अपने नाम कर ली। दरअसल, विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने विश्व कप का 32वां विकेट हासिल किया और इसी के साथ अनिल कुंबले (31) को पीछे छोड़ दिया। अनिल कुंबले अभी तक तीसरे स्थान पर थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम है। इन दोनों के ही 44 विकेट हैं।