भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों की टिकट बिक्री जारी है। 31 अगस्त 2023 से 3 सितंबर 2023 के बीच भारत के मुकाबलों के टिकट बिकेंगे। इन 4 दिन के भीतर भारत के 9 लीग मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे। 31 अगस्त को चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले भारत के वर्ल्ड कप मैच की टिकट बिक्री होनी है। एक सितंबर को धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मुकाबलों के टिकट बिकने हैं। बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैचों के टिकट 2 सितंबर और अहमदाबाद में भारत के मैच का टिकट 3 सितंबर को बिकना है।

31 अगस्त 2023 को इन मैचों का टिकट खरीद सकेंगे

चेन्नई में भारत वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेलेगा। वहां ऑस्ट्रेलिया से उसका सामना होगा। दिल्ली में अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को खेलेगा। पुणे में 19 अक्टूबर को वह बांग्लादेश से खेलेगा।

1 सितंबर को इन मैचों के टिकट खरीद पाएंगे

भारत को धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है। भारत को 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से खेलना है। श्रीलंका से 2 नंवबर को मुंबई में खेलना है।

2 सितंबर को बिकने वाले टिकट

भारत को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर और नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलना है।

3 सितंबर को बिकने वाले टिकट

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से टिकट बिक्री शुरू होगी।

वर्ल्ड कप के टिकट बुक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

  • आईसीसी की ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाएं।
  • भारत के झंडे पर क्लिक करें।
  • वेन्यू फिल्टर का इस्तेमाल करें।
  • जिस मैच का टिकट लेना है उसे सेलेक्ट करें।
  • Bookmyshow आपको लाइन में ले जाएगा। बैक या रिफ्रेश बटन पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर लाइन से बाहर हो जाएंगे। आपको फिर से सभी स्टेप फॉलो करने होंगे और फिर लाइन में लगना होगा।
  • वेबसाइट आपको स्टेडियम लेआउट पर ले जाएगी। कीमत के हिसाब से आप टिकट चुन पाएंगे।
  • नाम और पता संबंधी निजी जानकारी भरें।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर जाएंगे और पेमेंट करेंगे।
  • मेल चेक करें। Bookmyshow मैच टिकट के साथ कंफर्मेशन मेल भेजेगा।