ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। भारत के इस स्कोर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की साझेदारी का अहम योगदान रहा। कोहली और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई। श्रेयस पहले आउट हो गए, लेकिन कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ दिया।
क्या कहा विराट कोहली ने?
बर्थडे के दिन शतकवीर रहे विराट कोहली ने पारी खत्म होने के बाद बताया कि जब उनकी श्रेयस के साथ साझेदारी चल रही थी तो हार्दिक पंड्या का ख्याल उनके जहन में आया था और इसकी वजह कोहली ने बताई है। पारी खत्म होने के बाद विराट ने कहा कि अय्यर और मेरी रणनीति यही थी कि हम पारी को ज्यादा गहराई तक लेकर जाएं, क्योंकि हमें पता था कि हार्दिक टीम में नहीं हैं। ऐसे में 1-2 विकेट गिर गए तो यह हमें मुश्किल में डालने वाला होगा।
हमें अच्छी शुरुआत मिली- कोहली
विराट कोहली ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था, लेकिन रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत दी। मेरा और अय्यर का काम था कि उस शुरुआत को आगे बढ़ाया जाए। कोहली ने कहा कि 10वें ओवर के बाद गेंद ने घूमना शुरू कर दिया था। टीम मैनेजमेंट ने मुझे बताया था कि हमें पारी को गहराई तक लेकर जाना है और अंत में कुछ अच्छे रन बनाने हैं। कोहली ने कहा कि अय्यर और मेरे बीच एशिया कप के दौरान काफी बातचीत हुई है, इसलिए खेल को आगे ले जाने में आसानी हुई।
कोहली ने शतक को लेकर क्या कहा?
विराट कोहली ने इस दौरान अपनी 49वीं सेंचुरी को लेकर कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर दर्शकों के सामने मुझे जन्मदिन के दिन शतक बनाने का सौभाग्य मिला। कोहली ने कहा कि इस पिच पर क्वालिटी वाली गेंदबाजी सफलता दिलाएगी। हमें उम्मीद है कि कि हमारे गेंदबाज कड़ी मेहनत के साथ अपना काम करेंगे और जल्दी-जल्दी विकेट निकालेंगे।