टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के विश्व कप से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नया उप कप्तान नियुक्त किया है। बता दें कि हार्दिक पंड्या टखने की चोट के कारण विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। वहीं बोर्ड ने उप कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी है।
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे हार्दिक
हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे। उसके बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ पंड्या वापसी नहीं कर पाए। इसके बाद शनिवार को आईसीसी की ओर से यह घोषणा कर दी गई कि पंड्या अब विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। पंड्या के बाहर होने के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल को उप कप्तान नियुक्त कर दिया। विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल को हटा दें तो टीम इंडिया को अभी दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।
कप्तानी का अनुभव है राहुल के पास
केएल राहुल के पास टीम की कप्तानी करने का भी अच्छा खासा अनुभव है। राहुल ने अभी तक 9 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 6 में टीम को जीत और 3 मैचों में हार मिली है। इसके अलावा केएल राहुल इस विश्व कप में भी शानदार फॉर्म में हैं। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने उस मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।
राहुल को अब मिलेगी विशेष जिम्मेदारी
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि केएल राहुल को शनिवार सुबह चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने उप कप्तान नियुक्त किया है। केएल राहुल अभी तक विकेटकीपर के रूप में गेंदबाजों की मीटिंग में हिस्सा लेते थे अब उप कप्तान के रूप में गेंदबाज और बल्लेबाजी समेत सभी टीम मीटिंग का हिस्सा होंगे। टीम मैनेजमेंट भी राहुल के साथ हर विषय पर चर्चा करेगा।