वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने 8वीं बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के 24 घंटे पुराने ट्वीट का जवाब दिया। अख्तर ने इस ट्वीट में सचिन तेंदुलकर के फोटो का इस्तेमाल किया था। वह तेंदुलकर को आउट करके जश्न मना रहे थे।
यह फोटो 1999 में हुए एशियन टेस्ट चैंपियनशिप की है। ईडेन गार्डन में शोएब अख्तर ने इस मैच में 2 गेंद पर 2 विकेट लिए थे। अख्तर ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को बोल्ड किया था। पाकिस्तान की टीम 46 रन से मैच जीती थी। शोएब अख्तर ने इस फोटो को ट्वीट करके कहा, ” कल अगर ऐसा कुछ करना है तो थंड रख।”
सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के मजे लिए
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के मजे लिए। 24 घंटे बाद मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीट करके कहा, ” मेरे दोस्त आपकी सलाह मानी और सबकुछ बिल्कुल थंड़ा रखा।” अहमदाबाद में शनिवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से हराया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 42.5 ओवर में 10 विकेट पर 191 रन बनाए।
भारत-पाकिस्तान मैच में क्या हुआ
कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह समेत 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। टीम इंडिया ने 192 रन के लक्ष्य को 42.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। शुभमन गिल और विराट कोहली 16-16 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।